Image diljit dosanjh biography in hindi
[MEMRES-5]!
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत सिंह दोसांझ (जन्म 6 जनवरी ),[1]पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं गायक है।[2] उन्होंने बहुचर्चित हिंदी फिल्म उड़ता पंजाब, सूरमा एवं ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलिएट (भाग १ और २), पंजाब , सरदार जी (भाग १ और २), सुपर सिंह, अंबरसरीया जैसी सुपरहिट फिल्मों में भूमिका निभायी। दिलजीत ने में बिलबोर्ड द्वारा सोशल 50 चार्ट में प्रवेश किया।
प्रारंभिक जीवन
[संपादित करें]दिलजीत का जन्म ६ जनवरी १९८४ को पंजाब के जालंधर जिले में स्थित दोसांझ कलां गाँव में सिख जट्ट परिवार में हुआ।
करियर
[संपादित करें]राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त एवं ऐतिहासिक तथ्य दर्शानेवाली दिग्दर्शक अनुराग सिंह की पंजाबी फ़िल्म पंजाब में किये उम्दा अभिनय की वजह से दिलजीत के लिए हिन्दी फ़िल्मों के रास्ते खुल गए। निर्देशक अभिषेक चौबे की बहुचर्चित हिंदी फ़िल्म उड़ता पंजाब में प्रमुख भूमिका द्वारा दिलजीत ने बॉलिवुड में कदम रखा। इस फिल्म में दिलजीत द्वारा किये गए अभिनय को काफी नवाज़ा गया। उन्हें इस किरदार के लिए फिल्मफेअर एवं आईफा एवार्ड के 'बेस्ट डेब्यू